राजधानी में नालों की सफाई में जुटा निगम, पोकलेन की भी ली जा रही मदद


रायपुर

रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम की सफाई टीम नाले - नालियों की सफाई में जुटा हुआ है इसके लिए पोकलेन की भी मदद ली जा रही है। आगामी बरसात के सीजन के मद्देनजर शहर नाले - नालियां जाम ना हो जाएं। इसकी तैयारी निगम ने अभी से शुरू कर दी गई है। सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही जोन कमिश्नरों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

देवेन्द्र नगर नाले में सफाई के लिए कल पोकलेन उतारा गया। वहां आज भी काम चलेगा। नारायणा नाले की भी सफाई की जा रही है। जोन क्रमांक 3 क्षेत्र की जोन कमिश्नर प्रीति सिंह ने नाले की सफाई का निरीक्षण किया। इधर रामनगर नाले की सफाई कार्य भी लगातार जारी है।  जोन क्रमांक क्षेत्र के चिंगरी नाले की भी सफाई की जा रही है। निगम कमिश्नर श्री मिश्रा ने बताया कि नालों में कचरों के कारण जलभराव की स्तिथि आ जाती है। इससे निपटने इनकी लगातार सफाई के उन्होंने निर्देश दिए हैं।

Source : Agency

10 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]